फरीदाबाद, 31 मार्च। क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सिंह की टीम ने अवैध गांजा तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संदीप उर्फ सैंडी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी फरीदाबाद के गांव भाखरी में गांजा बेचने का काम करता है और इस समय गांजा लेने के लिए गया हुआ है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भाकरी गांव में सरकारी स्कूल के पास नाकाबंदी की और आरोपी को गांजे सहित गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
आरोपी के खिलाफ थाना डबरा में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा पीने का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए गांजा बेचने का काम करता था। उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कोशी से किसी अनजान व्यक्ति से यह गांजा खरीद कर लाया था।
आरोपी संदीप उर्फ सैंडी पुत्र महेश चंद उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है जो फिलहाल फरीदाबाद के भाकरी गांव में रह रहा था।
आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
0 comments: