Wednesday 31 March 2021

शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक बरामद



फरीदाबाद 31 मार्च। क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी उपनिरीक्षक जगमिंदर सिंह की टीम ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना मिली थी कि फरीदाबाद के सेक्टर 70 में कबाड़ी की झुग्गियों के पास शराब से भरा एक ट्रक खड़ा है और ट्रक का चालक उसके पास खड़ा किसी का इंतजार कर रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सूचना के अनुसार बताया गया ट्रक वहां पर खड़ा था और पुलिस को देखकर उसका चालक झुग्गियों में छुपता हुआ फरार हो गया।

पुलिस टीम ने वाहन चालक को ढूंढने की कोशिश की परंतु वाहन चालक मौका पाकर वहां से भाग गया।

पुलिस टीम ने गाड़ी के कागजात चेक करने के लिए गाड़ी की तलाशी ली परंतु गाड़ी के कोई भी कागजात उन्हें प्राप्त नहीं हुए।

इसके पश्चात पुलिस टीम ने ट्रक को चेक किया तो उसमें रॉयल चैलेंजर कंपनी की 102 पेटी शराब और क्रोकरी के सामान की 1385 पेटी बरामद हुई।

पुलिस टीम ने अवैध शराब से भरा ट्रक अपनी गिरफ्त में ले लिया और अनजान व्यक्तियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत थाना सदर बल्लभगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक और वाहन के मालिक की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही तलाश करके गिरफ्तार किया जाएगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: