Thursday 18 March 2021

पुलिस लाइन में क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, जुलाई तक तैयार करने का लक्षय: पुलिस आयुक्त



फरीदाबाद 18 मार्च (Repco News)। पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने पुलिस लाइन सेक्टर 30 में क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस मौके पर क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने वाले स्लेज हैमर कंपनी के मालिक प्रदीप मोहंती भी मौजूद रहे।

पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्टेडियम पुलिसकर्मियों, उनके बच्चों और आम लोगों के लिए रहेगा। स्टेडियम में प्रैक्टिस के साथ-साथ हो सका तो हम रेगुलर टूर्नामेंट भी कराएंगे। इससे उच्च क्वालिटी के खिलाड़ी बाहर निकल कर आएंगे और अपनी प्रतिभा को दिखा सकेंगे।


उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में काफी स्पेस है यहां पर पुलिस कर्मियों की फैमिली के अलावा बाहर से भी फैमिली घूमने के लिए आती है जिस पर उनके मन में आइडिया आया कि क्यों ना यहां पर क्रिकेट स्टेडियम बना दिया जाए क्योंकि हमारे देश में क्रिकेट का काफी स्कोप है और बच्चे रुचि भी लेते हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए हम जितने भी स्पोटिंग फैसिलिटी क्रिएट कर पाए यह हमारे लिए उतना ही अच्छा होगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि बच्चों को खेलों में लगाएं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाए।

उन्होंने स्लेजेहम्मर के मालिक प्रदीप मोहंती का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने जो बीड़ा उठाया है वह बहुत ही सराहनीय है। हम चाहेंगे कि हम इस क्रिकेट ग्राउंड को इंटरनेशनल लेवल के तौर पर डेवलप कर सकें।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम इस स्टेडियम को जुलाई महीने तक तैयार कर देंगे।

इस मौके पर मौजूद प्रदीप मोहंती ने कहा कि वह बहुत ही भाग्यशाली है जो उनको पुलिस के साथ काम करने और पुलिस के लिए काम करने के लिए मौका मिला है।

श्री मोहंती ने पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह की सराहना करते हुए कहा कि फरीदाबाद में जिस प्रकार पुलिस प्रशासन सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहा है, वह निश्चित रूप से श्री सिंह के नेतृत्व का सुखद परिणाम है।

श्री मोहंती ने कहा कि भविष्य में भी स्लेज हैमर ऐसे कार्यों की ओर कदम बढ़ाएगा जिससे समाज व युवा वर्ग को लाभ मिल सके।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: