Wednesday, 21 April 2021

शराब तस्कर अवैध हथियार सहित गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद



फरीदाबाद, 21 अप्रैल। पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देशानुसार कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अशोक कुमार है जो एनआईटी फरीदाबाद का रहने वाला है।

पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को एनआईटी थानाक्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा बरामद किया गया है।

आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत थाना एनआईटी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अवैध शराब बेचने का काम करता है| रात के समय कई बार शराब खरीदने के लिए बाहर जाना पड़ता है इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए वह इस देसी कट्टे को 2500 रुपए में किसी अनजान व्यक्ति से खरीदकर लाया था|

पूछताछ पूरी होने व बरामदगी होने के पश्चात् आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: