Monday 10 May 2021

औद्योगिक संगठन आए आगे, कुंडली क्षेत्र में शीघ्र स्थापित होगा 20 सामान्य तथा 20 बेड का ऑक्सीजन केंद्र


सोनीपत, 10 मई। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने औद्योगिक श्रमिकों के लिए एक 20 सामान्य तथा 20 बिस्तर ऑक्सीजन समर्थित कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने के लिए कुंडली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रस्ताव को सहमति देते हुए कहा कि वे शीघ्र ही इसकी स्थापना करें।

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की देख रेख में यह केयर सेंटर नजदीकी क्षेत्र में काफी कारगर सिद्घ होगा। औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है। इस केयर सेंटर की स्थापना के लिए जिला प्रशासन हर प्रकार की सहायता करने के लिए तैयार रहेगा। उन्होंने कुंडली एसोसिएशन के प्रधान धीरज चौधरी को निर्देश दिए कि इस केयर सेंटर को शीघ्रता से स्थापित करवाए और औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले तथा वहां पर रहने वाली श्रमिकों को जरूरत पडऩे पर केयर सेंटर की सहायता मिल सकेगी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: