सेक्टर-21डी स्थित समन्वय मंदिर प्रांगण में हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित क़रोना गतिमान यज्ञ पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कई भूतपूर्वक सैनिक समाज के गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रांत संपर्क प्रमुख आदरणीय गंगा शंकर मिश्र जी, श्रीमान संजय अरोड़ा (मा.महानगर संघचालक ) तथा श्रीमान अशोक सोनी (मा. महानगर सह संघचालक), अरूण वालिया जी की गरिमामय उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त इसमें हिन्दु जागरण मंच के संयोजक सेवानिवृत्त कर्नल समर सिंह, रामअवतार शर्मा, सुखबीर शर्मा, प्रेमचंद गौड, प्रेमचंद सैनी, ऋषिपाल जी और भाजपा नेता राजकुमार शर्मा, अजय, नरेश, दिनेश कुमार, छैल बिहारी शर्मा की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम संयोजक सेवानिवृत्त कर्नल समर सिंह ने बताया कि 23 मई से 30 मई तक चले इस गतिमान महायज्ञ की शुरुआत सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्बाध रूप से जारी रहती। रिक्शा रूपी रथ पर इस गतिमान महायज्ञ में हवन कुंड, सामग्री, भारत माता का चित्र और गायत्री परिवार के पंडित दिनेश शर्मा माइक पर मंत्रोच्चार करते। गतिमान यज्ञ रथ ने एसजीएम नगर के सभी आठ ब्लाकों, पटेल चौक मार्केट, 22फुट रोड, आदर्श नगर, गांधी कालोनी, सेक्टर-21ए, बी, सी, डी में परिक्रमा लगाई।
0 comments: