Wednesday 19 May 2021

वर्तमान परिवेश के अनुरूप लघु एवम् मध्यम उद्योगों के लिए विशेष नीति जरुरी : चौपड़ा


न‌ई दिल्ली, 19 म‌ई। अपैक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एनसीटी ऑफ दिल्ली के प्रधान श्री कपिल चोपड़ा ने वर्तमान परिवेश के अनुरूप केंद्र सरकार से लघु एवम् मध्यम उद्योगों के लिए विशेष नीति बनाने की मांग की है।

श्री चोपड़ा के अनुसार वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर के कारण राज्यों द्वारा किए गए लॉक डाउन का नकारात्मक प्रभाव अर्थव्यवस्था तथा उद्योगों पर पड़ रहा है जिसका परिणाम भविष्य में देश हित में नहीं रहेंगा।

श्री चोपड़ा का कहना है कि घोषित लॉक डाउन के कारण शून्य बिक्री तथा बैंको और वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी किश्तों ने उद्योगों की समस्याओं को ओर अधिक बढ़ा दिया है।

श्री चोपड़ा ने सुझाव देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा आरबीआई को ऐसे दिशा निर्देश दिए जाने चाहिए, जिनसे उद्योगों पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार को कम किया जा सके। आपने कहा है कि इस हेतु औद्योगिक संगठनों के सुझावों के अनुरूप नीतियों  को क्रियान्वित किया जाना चाहिए ताकि उद्योगों को राहत मिल सके।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: