Wednesday 2 June 2021

पार्षद ममता कविंदर चौधरी ने वार्ड नंबर 8 में मास्क व् सैनिटाइजर बाटे


फरीदाबाद, 2 जून। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के आह्वान पर वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु भाजपा नागंला  मंडल अध्यक्ष कविंदर चौधरी व् भाजपा ममता कविंदर चौधरी और भाजपा वार्ड 11 पार्षद मनोज नासवा ने आने-जाने वाले लोगों को फेस मास्क तथा सैनिटाइजर उपलब्ध कराये ।  इस अवसर पर भाजपा नागंला  मंडल  अध्यक्ष कविंदर चौधरी  ने संयुक्त रूप से लोगों से अपील की कि जागरूक रहकर ही कोरोना महामारी के फैलाव पर काबू पाया जा सकता है, कविंदर ने कहा कि वैक्सीन जरूर लगवाए और यहाँ पर वैक्सीन कैंप लगाए जा रहे वहां जाकर अपने परिवार को भी वैक्सीन लगवाए और जल्दी ही इस महामारी से  सफल होंगे लेकिन तब तक कोविड-19 महामारी पर विजय पाने के लिए जरूरी है कि सभी देशवासी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें। कविंदर ने बताया कि बिना जरूरी कार्य घरों से बाहर न निकलें। और वार्ड नंबर 8 पार्षद ममता चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी का हमें घर पर रहे कर जड़ से मिटाना है यह तभी होगा जब हम अपने घरो से बहार न निकले और हम सरकार के दिए निर्देश का पालन करेंगे हमें जब काम होगा तभी घरो से निकले और अपने मुँह पर मास्क लगा कर जाए और आप जहा पर भी जाते हो वहा पर 2 मीटर की दूरी बनाकर रखे और पार्षद ममता चौधरी ने दुकानदारों से अपील की है कि जो भी दुकान पर ग्राहक आता है वह 2 मीटर की दूरी पर रहे। और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखे व् दुकान के काउंटर पर भीड़  ना लगाए और घरो से बहार निकलते वक़्त मास्क अवश्य रूप से पहने एवं हाथों के दस्ताने पहने वह बार-बार सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें और कोई जरुरी काम हो तभी घर से निकले I ममता चौधरी ने बताया कि नगर निगम कर्मचारी वार्ड के हर ब्लॉक और कॉलोनी मैं रोजाना सैनिटाइजर कर रहे है I अपने वार्ड मैं जाकर लोगो की हर समस्या का समाधान भी कर रहे है ताकि किसी को कोई परेशानी न हो I इस मोके पर कमल चांदना , आशु चितकारा, जगत भड़ाना , राम निवास  उपस्थित थे I

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: