Tuesday 22 June 2021

व्यापारियों की मांग : रविवार को खोला जाए बाजार


फरीदाबाद, 22 जून। हरियाणा व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राम जुनेजा की अध्यक्षता में बल्लभगढ़ मार्केट प्रधान प्रेम खट्टर  के दफ्तर पर मीटिंग हुई । जिसमें सर्व सहमति से सभी प्रधान एवं व्यापारी प्रतिनिधियों ने रविवार को बाजार खोलने की मांग की । जिस प्रकार फरीदाबाद में  केस खत्म से हो रहे हैं या न्यूनतम स्तर पर हैं और सभी मॉल्स खुल रहे हैं, उसी प्रकार बाजार भी खुलने चाहिए । बाजार वाले व्यापारी के ही साथ भेदभाव क्यों, इस आवाज को सभी प्रतिनिधियों ने बुलंद किया ।

फरीदाबाद को छोड़कर रोहतक, गुरुग्राम एवं समस्त हरियाणा के बाजार जब खुले थे तो रविवार के दिन फरीदाबाद के बाजार को क्यों बंद किया गया । इस सिलसिले में अब व्यापारी नेता  डीसी , केंद्रीय राज्यमंत्री  कृष्ण पाल गुर्जर एवं मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर से मिलकर अपनी यह मांग रखेंगे और यह सुनिश्चित करवाएंगे कि आने वाले रविवार के दिन बाजार खुले रहें । इस मीटिंग में विभिन्न बाजारों के प्रधानों ने भाग लिया । नीरज मिगलानी (प्रदेश सचिव) प्रेम खट्टर (प्रधान बल्लभगढ़) वास देव अरोड़ा (प्रधान 7/10 मार्केट) देवेंद्र रातरा (प्रधान तिकोना ऑटो मार्केट) सागर दुआ (प्रधान बाटा चौक) बलजीत सिंह अरोड़ा (प्रधान 5 नंबर मार्केट) हरी किशन वर्मा (प्रधान 2 नंबर मार्केट) रवि डूडेजा (उप प्रधान मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद) राजकुमार गर्ग (सचिव मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद) नवल आर्य (जनरल सेक्रेटरी जिला फरीदाबाद)  बोधराज मक्कड( प्रधान ओल्ड फरीदाबाद) हुकम चंद (बल्लभगढ़) मौजूद थे

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: