व सनातन धर्म मंदिर पंजाबी कॉलोनी में पौधे लगाए।
इस अवसर पर पंजाबी सेवा दल फरीदाबाद (रजि) की टीम ने भी आगे बढ़कर न केवल पौधे लगाए बल्कि भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना योगदान जारी रखने का विश्वास दिलाया।
सरब गुरुद्वारा कमेटी फरीदाबाद के महासचिव एवं पंजाबी सेवा दल फरीदाबाद (रजि) के चेयरमैन स. रविन्द्र सिंह राणा ने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि वे तत्परता से पौधारोपण अभियान से जुड़े।
श्री राणा ने कहा कि हमें अपने जीवन में कम से कम 2 पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करना चाहिए। आपने कहा कि गुरु नानक देव जी ने 550 वर्ष पूर्व पर्यावरण के लिए कार्य करने का जो संदेश दिया था, जिसे वर्तमान परिवेश में काफी आवश्यक है।
पंजाबी सेवा दल (रजि) के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग ने सिख यूथ टीम की सराहना करते हुए कहा कि युवा वर्ग को पर्यावरण सुरक्षा के लिए आगे आना चाहिए।
पंजाबी सेवा दल (रजि) द्वारा पर्यावरण के लिए किए जा रहे प्रोजेक्टों की जानकारी देते हुए स. कंग ने बताया कि पौधारोपण लगाने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए पंजाबी सेवादल कार्यरत है। आपने भविष्य में भी प्रत्येक प्रकार के सहयोग का विश्वास दिलाया।
सिक्ख यूथ टीम के सरदार जरनैल सिंह व अमृतपाल सिंह ने जानकारी दी कि यूथ टीम ने कोरोना काल में सैनिटाइजेशन तथा लंगर सेवा जारी रखी, जिसमें पूरी टीम का सहयोग अनुकरणीय रहा।
इस अवसर पर अनमोल सिंह, गुरप्रीत सिंह, विक्की सलूजा, मोंटू सिंह, गुरप्रीत सिंह, पार्क के महासचिव राजीव बत्रा, सुल्तान सिंह, हरप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह सहित पंजाबी सेवा दल के प्रधान सरबजीत सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान काले सिंह सलूजा, उपप्रधान हरभजन सिंह, सचिव डीपी सिंह, कोषाध्यक्ष चरणदीप सिंह, विजय कुमार मेहरा, नीलू की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा में भी पौधारोपण किया गया जहां प्रधान कुलवंत सिंह, महासचिव इन्द्र सिंह कुहाड़, जत्थेदार आत्मा सिंह, उपप्रधान सतपाल सिंह, सचिव बलजीत सिंह सहित गुरुद्वारा प्रबंधक टीम ने भी ऐसे प्रोजेक्ट को जारी रखने का आह्वान किया।
0 comments: