Monday 7 June 2021

विश्व पर्यावरण दिवस पर धरती माँ के आंचल को पेड़ लगाकर हर भरा करें : कथूरिया


फरीदाबाद, 7 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बड़खल विधानसभा क्षेत्र के  2 बी ब्लॉक निवासियों के साथ मिल कर पार्क में वृक्षारोपण किया गया और इस मौके पर प्रासोद माटा , करमचंद अरोड़ा  , सोमनाथ ग्रोवर  , तरुण ढींगरा  , इंदर चावला  , सुरेंदर कालरा , प्रवीण चावला , मनीष गेरा उपस्थित थे और इशांत कथूरिया ने कहा कि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर आओ सभी देशवासी यह प्रण लें कि पूरे पर्यावरण माह में कम से कम एक पौधा लगाकर धरती माँ के आंचल को हरा भरा करें । उन्होने कहा कि वृक्ष धरती माँ के बच्चे होते हैं और जितने वृक्ष रूपी बच्चों से धरती माँ का आंचल ही सजायेगें उतना ही पर्यावरण स्वच्छ होगा और हमारी पीढ़ीयाँ उन वृक्षों से अपना जीवन स्वस्थ रखेगीं । उन्होने कहा कि सिर्फ पेड़ लगाना ही हमारा उद्वेश्य नही होना बल्कि उसको तब तक सींच कर उसकी रक्षा करनी है जब तक धरती पुत्र पौघा अपने यौवन तक नहीं आ जाता जब जब हम धरती माँ के वृक्ष रूपी बच्चों की रक्षा करेगें तब तब धरती माँ के वृक्ष रूपी बच्चे हमारी व हमारी आने वाली पीढ़ीयों के स्वास्थ की रक्षा करेगें ।समाज सेवी इशांत ने कहा कि पर्यावरण दिवस 100 से ऊपर देशों में मनाया जाता है । इस दिवस का मुख्य उद्वेश्य पृथ्वी की सुदंरता को बनाये रखने के लिये लोगों को जागरूक रखना और पेड़ पौधों को काटने से मानव जीति को होने वाले परिणाम के बारे में समझाना है ।  इसलिए धरती की रक्षा के लिये पर्यावरण दिवस के पूरे माह हर मानव को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिये ।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: