एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि जल संरक्षण और पौधरोपण सभी के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए। पौधरोपण करने के साथ ही पौधों की देखभाल करना भी जरूरी है। उचित रखरखाव के अभाव में पौधे लगाने के कुछ समय बाद ही दम तोड़ देते हैं। जितने पौधे रोप जाएं वह सभी पौधे अच्छी तरह से फले -फूलें यह सुनिश्चित करना चाहिए। पौधरोपण कर केवल औपचारिकता पूरी नहीं करनी चाहिए। पौधों की उचित देखभाल भी जरूरी हैं ताकि पौधे, वृक्ष बन जाये और उसका लाभ सभी ले सके।
कृष्ण अत्री ने कहा कि एक साल में जितने पौधे रोपे जाते हैं अगर वह जीवित रहें और उनकी देखभाल अच्छी तरह से हो तो पृथ्वी को हरा-भरा बनाने में आसानी होगी। पेड़-पौधों के अभाव में मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधे लगाना बेहद जरूरी है।
श्रमदान में अनुज शर्मा, निपुण गौड़, धीरज रावत, नवीन चौधरी, ललित, अजय, अनिल, रोहित, राजबहादुर, कुमरपाल आदि ने सहयोग किया।
0 comments: