फरीदाबाद 13 जून। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में सेवा भारती प्रभावित जनमानस के माध्य दिन-रात सेवा कार्य गतिविधियां चला रही है। अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से विभिन्न कार्यों से जनसाधारण को अपने हर संभव प्रयास से जनकल्याण के कार्य कर रही है।
सेक्टर-15ए में जिला उपायुक्त निवास से फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एक सेनेटाइजेशन वाहन शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से जिला, शहर, सेक्टर, कॉलोनी और बस्तियों में स्प्रे द्वारा हर घर को सेनेटाइज किया जाएगा। जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। श्री यशपाल ने सेवा भारती के इस महाअभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए अन्य संगठनों से भी ऐसे सेवा कार्य करने के लिए आह्वान किया।
इस अवसर पर कोरोना उन्मूलन अभियान के प्रांत समन्वयक गंगाशंकर मिश्र जी ने बताया कि कोरोना काल में सेवा भारती द्वारा संक्रमण रोकने हेतु मास्क, सेनेटाइजर, महासुदर्शन घनवटी औषधि और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरण, ऑक्सीजन सेवा केंद्र, होम आइसोलेशन केंद्र जैसी आवश्यक गतिविधियां संचालित की गई। इस अवसर पर भारत विकास परिषद से राजकुमार अग्रवाल, सेवा भारती के विभाग प्रमुख विजय गुप्ता जी, रामकुमार, राजेश माहेश्वरी, गोविन्द अग्रवाल नीरज, संजय त्यागी, दिनेश, अजय त्यागी, भावेश आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। सेनेटाइजेशन वाहन जिले में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किए गए क्षेत्र में सेनेटाइज का कार्य करेगा। प्रथम दिन सेक्टर 7, 8, 9 और 10 में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। सोमवार को सेक्टर-11, 12, 13, 14 और 15 में सेनेटाइजेशन वाहन घर-घर संपर्क कर स्प्रे के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य करेगा। इस वाहन के साथ रामकुमार (जिला सचिव, सेवा भारती), जी एल बंसल (जिला अध्यक्ष, सेवा भारती), रविकांत, सुनील भारद्वाज (सेवा प्रमुख), उमेश, सुरेश, सुरेन्द्र बंसल आदि कार्यकर्ता क्रमवार एवं निरंतर रहकर सेवा करेंगे।
0 comments: