Tuesday, 20 July 2021

रविंदर फागना क्रिकेट एकेडमी ने विजय यादव क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराया


फरीदाबाद, 20 जुलाई ( रैपको न्यूज़/नरेश नरूला ) भूपानी रावल क्रिकेट ग्राउंड  में पीसीके अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस मौके पर टूर्नामेंट आयोजक ललित कोहली और सुमित अब्भी व जितेंद्र जैन उपस्थित थे ।  रविंदर क्रिकेट अकादमी और  विजय यादव क्रिकेट अकादमी  के बीच मैच खेला गया और यह मैच 30 - 30  ओवर का खेला गया और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और विजय यादव  क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  30 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए आलोक ने 46  रन , हरजीत  ने  34 रन और शिवांश ने 15  रन बनाए और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु ओर समीर ने 3 - 3  विकेट ली , ऋषभ ओर आशीष  ने 1 -1 विकेट ली ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 25.3 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना कर यह मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की और टीम की और बल्लेबाजी करते हुए रिज़वान ने 41 रन बनाए , समीर ने 36 रन बनाए और प्रिंस ने 17  रन बनाए। विजय यादव क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबजी करते हुए भव्य और दिवंश व आर्यन , मोहित ने 1 - 1 विकेट ली। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के समीर खान को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: