छात्र इस टेस्ट को पास करने के बाद मानव रचने के 100 से भी ज्यादा कोर्सिस में दाखिला ले सकते हैं। इनमें इंजीनियरिंग, लॉ, कंप्यूटर एप्लिकेशंस, आईटी, डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, साइकोलॉजी, अलाइड हेल्थ साइंसिस, डिजिटल मार्केटिंग, फिजियोथेरेपी, न्यूट्रिशन एंड डाइटिटिक्स, बिहेवरल एंड सोशल साइंसिस, बिजनेस स्टडीज, कॉमर्स, होटल मैनेजमेंट, मीडिया स्टडीज समेत कई कोर्सिस शामिल हैं। यूनिवर्सिटी में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी एंड थ्रेट इंटेलिजेंस, स्मार्ट मैन्यूफैक्चरिंग एंड ऑटोमेशन, एंबेडिड सिस्सटम एंड वीएलएसआई, डिजिटल मार्केटिंग, बिजनेस एनैलिसिस और आईओटी जैसे फ्यूचरिस्टिक कोर्सिस भी छात्र पढ़ सकते हैं।
कैंपस में माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, जीबिया, मित्सुबिशी एल्क्ट्रिक, आईबीएम, इन्फीनियॉन, एमैजॉन वेब सर्विसिस, ऑल्ट एयर, दायकिन और क्विक हील के साथ संधि है।
छात्र apply.manavrachna.edu.in पर जाकर अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं।
0 comments: