Friday 30 July 2021

भाजपा फ़रीदाबाद द्वारा मीडिया और सोशल मीडिया टीम में संगठनात्मक नियुक्तियाँ


फरीदाबाद 30 जुलाई I मीडिया सरकार की नीतियों और जनहितकारी योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने का सबसे महत्वपूर्ण और आसान साधन है  I मीडिया अपनी भूमिका द्वारा समाज में शांति, सौहार्द, और समरसता की भावना विकसित करता है। फ़रीदाबाद के ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मीडिया और सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक में अपने सम्बोधन के दौरान यह बात कही I  बैठक में जिला  महामंत्री मूलचंद मित्तल, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र नेहरा, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता और ज़िला संयोजक सोशल मीडिया व आई टी अमित मिश्रा मुख्य तौर पर उपस्थित रहे I  बैठक में भाजपा फ़रीदाबाद द्वारा मीडिया और सोशल मीडिया को मज़बूत करने के लिए  ज़िले की मीडिया और सोशल मीडिया टीम में कई संगठनात्मक नियुक्तियों की घोषणा की गई I  

राज मदान को ज़िला सह मीडिया प्रभारी व सचेत जैन और प्रिया सहगल को सोशल मीडिया जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया I इसके अलावा विधानसभा अनुसार मीडिया प्रमुख और सोशल मीडिया प्रमुखों की घोषणा की गई I मुनिराज भाम्बरी को तिगाँव,  नरेन्द्र जैन को फ़रीदाबाद, राकेश खटाना को एन आई टी, राधे श्याम भाटिया को बडखल, दीपांशु अरोड़ा को बल्लभगढ़ और साम्भा बेनर्जी को पृथला विधान सभा का मीडिया प्रमुख नियुक्त किया गया I मनीष द्रिवेदी को तिगाँव, शिवम रत्तन को फ़रीदाबाद, अविनाश ठाकुर को एन आई टी, संजय अरोड़ा को बडखल और गौरव कौशिक को पृथला विधान सभा का आई टी व सोशल मीडिया प्रमुख नियुक्त किया गया I

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: