Friday 23 July 2021

ब्लड बैंक मे रक्त की कमी, रोटरी क्लब सहित संगठन व संस्थाएं आगे आएं : महतानी


फरीदाबाद 23 जुलाई (रैपको न्यूज़)। रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद के प्रधान रो. एम के महतानी ने फरीदाबाद के सभी रोटरी क्लबों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, कंपनियों, सरकारी विभागों एवं अन्य संगठनों



भी संस्थानों से रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील की है।

रो. महतानी के अनुसार रोटरी ब्लड बैंक, सैक्टर 9, फरीदाबाद बिल्कुल सूख चुका है। जरूरतमंद लोग रोज़ाना ब्लड बैंक में आ रहे हैं लेकिन निराश होकर खाली हाथ जा रहे हैं। हमारे थैलेसीमिया सेंटर में ही हमें रोज़ाना 18 यूनिट खून की जरूरत रहती है। कहा गया है कि थैलेसीमिक बच्चों की ज़िंदगी रक्तदाताओं पर निर्भर है, यदि शहर के सेहतमंद, सक्षम, सशक्त लोग रक्तदान नहीं करेंगे तो शहर के ही इन बच्चों की ज़िंदगी किस प्रकार बच पाएगी?

रो. महतानी के अनुसार दुर्घटना, गर्भावस्था आदि मामलों के लिए भी जरूरतमंद ब्लड बैंक में आते हैं और प्रत्येक स्थिति में रक्त की आवश्यकता बनी रहती है, इसे रोका नहीं जा सकता।

रो. महतानी ने जानकारी दी कि रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए रोटरी ब्लड बैंक प्रबंधन समिति से फोन 9810465054, 9811428040 या  0129-2265054, 0129-4045054 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: