Thursday 5 August 2021

बड़खल में धूमधाम से मनाया जाएगा उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह


फरीदाबाद, 5 अगस्त। 15 अगस्त को बड़खल उपमंडल में स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाए जाने के उद्देश्य से उपमंडल अधिकारी (ना) पंकज सेतिया ने आज इस संबंध में ली बैठकर। आगामी 15 अगस्त को बड़खल उपमंडल में स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाए जाने के उद्देश्य से  उपमंडल अधिकारी (ना) पंकज सेतिया ने आज इस संबंध में एक बैठक आयोजित की, बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा आज़ादी के पर्व को मनाना हम सब के लिये गौरव का विषय है। हाल ही में चल रहे कॅरोना काल के चलते उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी हिदायतो की हम सभी को समारोह के दौरान अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी ताकि हम कॅरोना से सुरक्षित माहौल में स्वतंत्रता दिवस समारोह को गौरवपूर्ण ढंग से मना सके। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उनके दायित्व के समान में जानकारी दी ओर इस बारे इन्हे समय रहते पूरा करने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि समरोह के दौरान स्वच्छता,साफ-सफाई, सौंदर्य, प्रतिभागियों के लिये समुचित सुविधा का प्रबंध करवाए।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: