Wednesday 11 August 2021

स्त्री शक्ति पहल समिति ने तीज के त्योहार को धूमधाम से मनाया


फरीदाबाद, 11 अगस्त। स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था में तीज के त्यौहार को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था में प्रशिक्षण ले रही  माताओं बहनों ने एक दूसरे के हाथों में मेहंदी रचा कर और लोकगीत गाकर और नाच कर तीज के पावन पर्व को मनाया। साथ में संस्था के तरफ से झूला झूलने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी महिलाओं में बच्चियों ने झूले का आनंद लिया साथ में सभी कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी संस्कृति को बचाने का जो संस्था का प्रयास था वह सफल रहा।

 इस अवसर पर पूनम सिनसिनवार अध्यक्ष स्त्री शक्ति पहल समिति ने कहा कि आज के युग में हम ने त्यौहारों और अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं और सभी संस्थाओं को भी अपने-अपने स्थानों पर इसी प्रकार त्योहारों को मनाना चाहिए जिससे हमारे आने वाली पीढ़ियों को हमारे त्यौहार और उनको मनाने की कला सांझा की जा सके उन्होंने बताया आज संस्था के द्वारा कई गांव में तीज के त्योहार को मनाया जा रहा है। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री दिनेश भारद्वाज व सनी और योगिता शर्मा, मीनाक्षी भारद्वाज ,किशन सिंह चहल व काजल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: