श्रद्धालुओं ने सुंदर झांकियों के दीदार किए। मंदिर में भगवान कृष्ण के जन्म से लेकर युवा अवस्था तक की सुंदर व मनमोहक झांकियां बनाई गई थी। मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया के मार्गदर्शन में कलाकारों ने झांकियों को बनाया। मंदिर की व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी स्वयं कार्यकर्ताओं ने अपने कंधों पर ली। शाम को मंदिर में भगवान कृष्ण की आरती की गई। इस अवसर पर सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को रात भर नाचने व झूूमने पर मजबूर कर दिया। सरस्वती म्यूजिकल गु्रप के राजेश दुआ, हरीश मखीजा, पायल सरगम और प्रिंसी मुंजाल ने एक से बढक़र एक भजन गाए और देर रात तक भगवान कृष्ण की भक्ति में शमां बांध दिया। इस अवसर पर उन्होंने मच गया शोर सारी नगरी रे, आया ब्रिज का बांका संभाल अपनी घघरी वे गाने पर श्रोता सारी रात झूमते रहे। इसी तरह से काली कमली वाले मेरा यार है और मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है। इस तरह से भजन गाकर सरस्वती म्यूजिक ग्रुप ने भगवान कृष्ण की भक्ति में सारा माहौल सराबोर कर दिया।
केक काटकर मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए श्रद्धालु और गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी को इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस धार्मिक आयोजन में उद्योगपति आनंद मल्होत्रा, गुलशन भाटिया, प्रदीप झांब, नीरज अरोड़ा, मनीष, राजकुमार, रमेश सहगल, संजय , फकीरचंद कथूरिया, प्रदीप भाटिया, नेतराम, बलजीत, सुरेंद्र गेरा, दिनेश भाटिया, राहुल मक्कड़, धीरज आदित्य, बलदेव, विजय चंदर, मुरारी लाल एवं शेर सिंह बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्म होने की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई तथा केट काटकर व प्रसाद का वितरण कर उनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस धार्मिक आयोजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस का भी मंदिर संस्थान को पूरा सहयोग रहा। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स ने सारी व्यवस्था को पूरी तरह से चाकचौबंद रखा। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह का आभार जताया है।
0 comments: