Friday 10 September 2021

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जेबी स्पोर्ट्स को 1 विकेट से हराया


फरीदाबाद, 10 सितंबर। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मैदान सोहना में प्रैक्टिस मैच खेला गया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और जेबी स्पोर्ट्स के बीच खेला गया । इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जेबी स्पोर्ट्स को 1 विकेट से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 50-50  ओवर का था और जेबी स्पोर्ट्स  ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  35.4 ओवर में 10 विकेट पर 106  रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए करण सिंह 24 रन , अभिषेक 15 रन , अर्जुन ने 13 रन , वंश 12 रन बनाए | रविंदर फागना क्रिकेट  अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए निशांत यादव ने 3 विकेट , हिमांशु और जितेंद्र ने 2 - 2 विकेट , लक्की और परम ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 22.3  ओवर में 9 विकेट में 103  रन बनाकर  जीत हासिल की और  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस लोहिया ने 34 रन , निशांत यादव ने 20 रन ,  आर्यन ने 18 रन , राज खटाना ने 12 रन बनाए । जेबी स्पोर्ट्स  टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अर्जुन सिंह 5 विकेट ली , मृत्युंजय ने 2 विकेट , अर्ण और समर  ने 1 - 1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार निशांत यादव को दिया गया ( रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से )।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: