इस अवसर पर हैड ग्रंथी भाई सतनाम सिंह, भाई दीदार सिंह व भाई अमरजीत सिंह पटियाला वाले द्वारा जहां शब्द-कीर्तन किया गया वहीं गुरू संगत द्वारा प्रतिदिन चल रहे सहज पाठ की सम्पूर्णता हुई।
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा भट्टी ने बताया कि गुरू ग्रन्थ साहिब महाराज का सहज पाठ संगत द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा था। इसके साथ ही बाणी को शुद्ध रूप से उच्चारित करने के लिये विशेष कक्षाएं चलाई जा रही थी ताकि गुरूग्रन्थ साहिब महाराज की बाणी का उच्चारण शुद्ध व सटीक रूप से किया जा सके।
सरदारनी राणा भट्टी ने जानकारी दी कि प्रथम प्रकाश पर्व पर सहज पाठ की सम्पूर्णता के लिये संगत ने ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सबसे अधिक विशेषता यह रही कि बाणी के उच्चारण के संबंध में संगत ने काफी ज्ञान लिया।
कार्यक्रम में प्रबंधक कमेटी के महासचिव स० गुरिन्द्र सिंह आहुजा, धर्मप्रचार कमेटी की जितेंद्र कौर रूबी, कोषाध्यक्ष नवजीत सिंह बिंद्रा, संयुक्त सचिव एन एस बग्गा सहित श्री एम एस आहुजा, राजेंद्र नागपाल व उपप्रधान स० अमरजीत सिंह व स० सुजान सिंह बजाज विशेष रूप से सक्रिय देखे गये। सांयकाल रहिरास साहिब के पाठ सहित शब्द कीर्तन कार्यक्रम में भी संगत ने बढ़-चढक़र अपनी हाजिरी भरी। कार्यक्रम उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
0 comments: