Friday 17 September 2021

गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एन एच एक में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन


फरीदाबाद, 17 सितम्बर (रैपको न्यूज/नरेंद्र रजनीकर)। गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एन एच एक में आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने टीकाकरण कराया। गुरूद्वारा साहिब में कोविड उपरांत वैक्सीनेशन के कई कैम्प आयोजित किये जा चुके हैं। 

गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स0 मंजीत सिंह चावला व महासचिव मास्टर अवतार सिंह ने बताया कि कोरोना से बचने के लिये वैक्सीनेशन को काफी कारगर माना जा रहा है और इसके परिणाम भी सामने आएं हैं जिसमें कोविड के मामलों में निरंतर कमी देखी गई है। 

वैक्सीनेशन कैम्प में सर्वश्री हरीश गुलाटी, अवतार सिंह, नौनिहाल सिंह, बलजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह टीनू, चरणजीत सिंह काले, जितेंद्र पाल सिंह राजू, जितेंद्र भाटिया, जसबीर सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप भाटिया, जगपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह चावला, रविंद्र सिंह, मनमोहन सिंह और जगपाल सिंह पिंटू विशेष रूप से सक्रिय देखे गये। 

वैक्सीनेशन कैम्प में कोविड मानकों के अनुरूप वैक्सीनेशन कराने आए लोगों को सोशल डिस्टैंस के संबंध में न केवल जानकारी दी गई बल्कि वैक्सीनेशन मुहिम में इस पर विशेष रूप से ध्यान भी दिया गया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: