इस अवसर पर कार्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने वोट बनाने और वोट डालने के साथ-साथ एनएसबीटी पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी तथा किसी भी समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर बात करने के लिए कहा।
जल शक्ति अभियान के तहत जल जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने जल का सदुपयोग करने के लिए कहा और जल की बर्बादी को रोकने के लिए अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए कमेटी का गठन किया ताकि आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक किया जा सके ताकि बरसात के पानी का सदुपयोग किया जा सके। संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा मार्केट में जागरूकता रैली निकाली गई। उन्होंने वोट के महत्व को बताते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की। इस अवसर पर संस्था के प्रधान मोहन सिंह भाटिया जी ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। उन्होंने सभी से एथिकल वोटिंग करने के लिए तथा जल बचाने के लिए अपील की।
0 comments: