Monday, 27 September 2021

रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा एन्ड पोलियो डे पर बच्चों को पिलाई दवाई


फरीदाबाद, 27 सितंबर (रैपको न्यूज़)। रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा एन्ड पोलियो डे पर  पलवल के तीन बूथों पर बच्चों को दवाई पिलाई गई व उनको रिफ्रेशमेंट दी गई ।लगभग डेढ़ सौ से 200 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई व उन छोटे बच्चों को उपहार के तौर पर चॉकलेट, बिस्कुट, बॉल टॉफी दी गई। छोटे बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए व वहां पर आने वाले बच्चों के अभिवावकों  को पोलियो के बारे में जागरूक किया। क्लब प्रधान पराग चुटानी ने बताया रोटरी इंटरनेशनल का विश्व से  पोलियो को खत्म करने में बहुत बड़ा योगदान है। पोलियो को खत्म करने के हम सभी को आगे आना होगा। 

इस अवसर पर रोटरी क्लब पलवल संस्कार के प्रधान पराग चुटानी, जोनल चेयर एडमिन सचिन जैन, असिस्टेंट गवर्नर डॉ अंजलि जैन, अमन अरोड़ा, लकी सिंगला व चंचल अरोड़ा विशेष रूप से मौजूद थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: