Monday 27 September 2021

यूके स्पोर्ट्स ने एच आर ड्रीम (इलेवन) को 5 विकेट से हराया


फरीदाबाद, 27 सितंबर।17th रविंद्र फागना मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट लीग मैच में यू के स्पोर्ट्स ने  एच आर ड्रीम (इलेवन) को 5 विकेट से  ने हराया। यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी स्थित मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेन्द्र फागना ने बताया कि यह मैच 20–20 ओवर का था। ये मैच एच आर ड्रीम (इलेवन) ओर यू के स्पोर्ट्स के साथ खेला गया  एच आर ड्रीम (इलेवन ) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 20  ओवर में 8  विकेट पर 123 रन बनाए टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए

रोहित ने 52 रन ,  रवि ने 18 रन ,अमित ने 8 रन बनाए।

यूके स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए हैप्पी और सन्नी ने 3-3 विकेट , प्रमोद ने 2 विकेट  लिए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए यूके स्पोर्ट्स की टीम ने 15.3 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल की । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सन्नी ने 53 रन , अमित पाल ने 22 रन , अरुण ने 14 रन , अजय ने 13 रन बनाए । एच आर ड्रीम (इलेवन) की और से गेंदबाजी करते हुए अमित ने 2 विकेट , रवि , सतीश और अमित ने 1 - 1 विकेट ली। मैन ऑफ दा मैच  सन्नी भड़ाना को दिया गया (यूके स्पोर्ट्स )।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: