फरीदाबाद, 28 सितंबर (रैपको न्यूज़)। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद के डायरेक्टर एवं हैड, डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोलॉजी डॉ संजय कुमार ने कहा है कि ''कार्डियोवास्क्युलर रोग (सीवीडी) दुनियाभर में मृत्यु का प्रमुख कारण हैं जिनकी वजह से हर साल करीब 17.9 मिलियन लोगों की जानें जाती हैं। हम ओपीडी में हर दिन 30-35 साल के युवाओं से लेकर 80 साल तक की उम्र के लगभग 60-70 मरीजों को देखते हैं जिन्हें हृदय संबंधी रोगों के इलाज के लिए दवा या फिर अन्य किसी प्रकार के इलाज की आवश्यकता होती है। सिर्फ फिट दिखने या जिम जाने वाले लोगों के दिल की सेहत भी दुरुस्त हो, ऐसा जरूरी नहीं है। कई तरह के कारण होते हैं जो इन्हें बढ़ावा दे सकते हैं और इनमें प्रमुख हैं जीवनशैली जनित विकार, शारीरिक गतिविधि का अभाव, तनावपूर्ण जीवन, नींद की कमी, शराब का सेवन, धूम्रपान, अत्यधिक सप्लीमेंट्स का सेवन आदि हार्ट अटैक का कारण बन सकता है। कुछ रोग ऐसे भी होते हैं जो हार्ट अटैक या कार्डियाक अरेस्ट का कारण बन सकते हैं, ये हैं मधुमेह, कलेस्ट्रॉल, मोटापा, उच्च रक्तचाप आदि। छाती में दर्द या छाती में बेचैनी, अकारण थकान, दिल की धड़कन अचानक काफी तेज या धीमी होना, सांस फूलना, सिर घूमना, चक्कर आना, बेहोशी या लगभग बेहोशी जैसी हालत को गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसे में बिना किसी देरी के डॉक्टरी सलाह जरूरी है।
0 comments: