Tuesday 21 September 2021

बलजीत कौशिक ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल विजेता मनीष नरवाल के घर पर पहुंचकर दी बधाई


बल्लभगढ़, 20  सितंबर। पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज पूर्व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने टोक्यो पैरालंपिक की मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल  स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी मनीष नरवाल के घर जाकर अभिनन्दन किया। गोल्डमेडलिस्ट  मनीष नरवाल तथा उनके पिता दिलबाग सिंह नरवाल, माता संतोष देवी व चाचा राम हरी चौहान को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके बलजीत कौशिक ने मनीष नरवाल व उनके माता पिता को शॉल भेंट कर सम्मान व अभिनन्दन कर बधाई और शुभकामनाएं दी।

बलजीत कौशिक ने कहा कि यह फरीदाबाद के लिए बड़े गर्व की बात है कि एक ही स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाला खिलाड़ी बल्लभगढ़ से हैं।आपने मैडल जीतकर देश का नाम तो किया ही है साथ ही अपने शहर जिले का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। उन्होने कहाकि टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। खिलाड़ी मेडल पर मेडल जीत कर ला रहे हैं। निशानेबाज मनीष नरवाल की जीत पर फरीदाबाद जिला के साथ-साथ पूरे देश को गर्व है। देश के लिए हर्ष का विषय है और यह अपने आप में ऐतिहासिक पल है। भारत के बेटे ने अपनी कठिन मेहनत और परिश्रम के बल पर यह कारनामा कर दिखाया। उन्होंने मनीष नरवाल पुनः बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही उम्दा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।  

इस मौके पर जय भगवान भारद्वाज, किशन दत्त शर्मा, एन एस यू आई के पूर्व उपाध्यक्ष विकास फागना,रविंद्र सिंह ने बधाई दी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: