फरीदाबाद, 27 सितंबर। एनआईटी 3 नं० डीएवी कॉलेज के पास आज करीब 3.45 सायं की घटना है। एक बुजुर्ग जब सड़क पार कर रहा था तो कोई वाहन उनको टक्कर मार कर चला गया जिससे उनके सिर में चोट लगी। चोट के कारण बुजुर्ग सड़क पर बेहोश होकर गिर गए थे। किसी व्यक्ति द्वारा 112 पर पुलिस को सुचित किया गया। सूचना मिलने पर ERV 194 के इंचार्ज एएसआई नरेश अपनी टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंचे।
पुलिस टीम द्वारा बुजुर्ग को नजदीकी प्राची हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां पर उनके सिर में लगी चोट की पट्टी कराई गई। उनके परिवार को सूचित किया गया। घर से उनका बेटा उनको लेने के लिए हॉस्पिटल में आया। पट्टी कराने और दवाई दिलाने के बाद बुजुर्ग को बेटे के साथ घर भेज दिया गया।
फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील सड़क दुर्घटना पीड़ित को तुरंत हॉस्पिटल ले जाएं किसी की जिंदगी बचाएं। पुलिस द्वारा उचित इनाम दिया जाएगा।
0 comments: