उन्होंने कहा कि बेड, ऑक्सिजन जैसा संकट सबसे ज्यादा आया। ऑक्सिजन का प्रबंध किया। दिन भर हम सबने हिसाब लगाया कि कोरोना मरीजों को ऑक्सिजन किस तरह पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मरीज हमारे यहां हरियाणा में आकर इलाज करा रहे हैं। मगर कोटा दिल्ली का ऑक्सिजन का ज्यादा था।
उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान लाखों पैकेट लोगों के घर भिजवाए। 5500 बस, 68 ट्रेन लोगों को घर भेजने के लिए लगवाया
उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों ने भी जमकर मदद की। 300 करोड़ सीएम कोविड फंड में आया, डी-ग्रेड के कर्मचारियों ने तक अपनी पूरी सैलरी दान कर दी।उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को हम पैरों पर खड़ा कर रहे हैं। परिवार पहचान पत्र से मुख्यमंत्री अंत्योदय उतधान योजना से कर रहे हैं मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बड़े-बड़े शहरों में अब स्वच्छता और सुंदरता अभियान चलेगा । कूड़े से बनाया अमृत-2 की योजना आने वाली है। स्वच्छ फरीदाबाद की मुहिम चलेगी। बजट बन गया है। जल्द हम सुंदर फरीदाबाद बनाने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम हर गरीब परिवार को ढूंढ कर उनके घर तक 580 सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे।इस अवसर पर केंद्रीय उर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, विधायक विधायक राजेश नागर, नयनपाल रावत, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य उपायुक्त जितेंद्र, नगर निगम आयुक्त यशपाल और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments: