Tuesday, 5 October 2021

3 पेशेवर चोर गिरफ्तार, नशापूर्ति के लिए दी थी चोरी की घटनाओं को अंजाम


फरीदाबाद, 5 अक्टूबर (रैपको न्यूज़)। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने तीन पेशेवर चोर को गिरफ्तार किया है। तीनों के विरूद्ध पिछले वर्ष जनवरी से लेकर अबतक फरीदाबाद के अलग-अलग थाना में चोरी के चार मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से अपराध शाखा ने दो मोटरसाईकिल, सोने के कमरधानी, अंगूठी, चूड़ी के साथ एक मोबाईल भी बरामद किया है। 

तीनों आरोपियों में से सुमित तथा नवीन फरीदाबाद के निवासी हैं जबकि विष्णु उत्तरप्रदेश के मथुरा का रहनेवाला है। पुलिस को काफी समय से तीनों आरोपियों की तलाश थी और क्राइम ब्रांच इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही थी।

गुप्त सूचना व तकनीकी सहयोग से क्राइम ब्रांच तीनों को गिरफ्तार करने में सफल रही।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि वे नशे के आदी हैं और नशे की खुराक खरीदने के लिए चोरी करते हैं। चोरी किये हुए सामान को बाजार भाव से सस्ते दाम में बेचकर मादक पदार्थ खरीदने के लिए पैसे का जुगाड़ कर लेते हैं।

पुलिस ने पूछताछ पूरी होने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया।

न्यायालय के आदेशानुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया गया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: