इससे पहले प्रदेश व जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान व महासचिव नरेश सेलपाड़ ने सदन की सहमति से नरेन्द्र सुहाग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,मुकेश बत्रा को कोषाध्यक्ष, रश्मी राय गुरुग्राम को उपाध्यक्ष, राज कपूर को तकनीकी निदेशक व दीपक यादव को कॉपोरेट लाईजनिंग ऑफीसर नियुक्त किया गया। रानी कौशिक को जींद का कार्यकारी अध्यक्ष तो राजेश शर्मा का जींद जिले का महासचिव बनाया गया। इसी कड़ी में फतेहाबाद, झज्जर, कैथल, रेवाड़ी व पंचकुलां की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इस दौरान विनोद कुमार महासचिव गुरुग्राम, सीनियर कोच राज कपूर, हिसार के सचिव दीपक कोहाड़, कोच सुमन सोनीपत, सोनू सहरावत, पंचुकुलां से कर्ण सिंह, अजीत कुमार रोहतक, राजकुमार सोनीपत, प्रमोद कौशिक फतेहाबाद, संदीप कुमार व कैलाश झज्जर, संदीप ढांडा सहित भारीं संख्या में पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।
इन वर्गों में होंगे मुकाबले:-
हरियाणा आईस स्केटिंग के महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि पांचवीं स्टेट चैम्पियनशिप में स्पीड व फिगर आईस स्केटिंग के मुकाबलों में अंडर-10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व सीनियर वर्ग में 19 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। ये मुकाबले लडक़ों व लड़कियों के दोनों वर्गों में समान रुप से होंगे।
इन जिलों के स्केटर्स दिखाएंगे जलवा:-
पांचवीं स्टेट आईस स्केटिंग चैम्पियनशिप में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, करनाल, जींद, कैथल, भिवानी, सोनीपत, रोहतक, मेवात, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ सहित 20 जिलों के 16-16 स्केटर्स इस चैम्पियनशीप में अपना दमखम दिखाएंगे। साथ ही स्टेट विनर्स को नेशनल चेम्पियनशिप में भाग लेंने का मौका मिलेगा।
0 comments: