शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर थाना प्रबन्धक बसंत ने 4 टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यो का प्रयोग कर आरोपियो को अलग- अलग राज्यों के विभिन्न शहरों से गिरफ्तार किया है- 1.त्रिदीव पश्चिम बंगाल के काटवा का रहने वाला है जिसको दिल्ली से, 2. दीवाकर देश नेपाल के धनुष के जनकपुर धाम को दिल्ली के बिजवासन से, 3. निखिल उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है,जिसे उसके गांव से गिरफ्तार किया है 4. अभिषेक को उसके घर उत्तर प्रदेश के जिले संभल के गांव सराय तरीन मंगलपुरा से 5. वेदप्रकाश निवासी गांव अजरा जिले संभल उत्तर प्रदेश से तथा 6. अखिलेश निवासी गांव केलीपत्रासी जिला संभल उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 8 मोबाइल 2 लैपटॉप और 33000/- रुपये नगद बरामद किये है। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपियो ने पूरे भारतवर्ष में करोड़ों रुपए इसी तरह से ठगे हुए हैं काफी वारदातों बारे में आरोपियों ने खुलासा भी किया है विभिन्न राज्यों की संबंधित यूनिटों को सूचित किया गया है। आरोपियो के फर्जी बैंक खाते में पिछले एक वर्ष में लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपये का लेन देन पाया गया है।
चार आरोपियो को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। आरोपी अभिषेक और अखिलेश को कल कल अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।
0 comments: