फरीदाबाद, 23 अक्टूबर (रैपको न्यूज़)। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने हत्या कांड के चंद घंटों के अंदर तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी नीरज को उसके साथी लेखराज समेत धर दबोच लिया था।
पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से माननीय अदालत ने आरोपियों का 3 दिन का रिमांड मंजूर किया है।
रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से वारदात में प्रयोग हथियार बरामद करेगी तथा हथियार किस व्यक्ति से और कहां से खरीद कर लाए गए थे इस बारे में पता लगाएगी।
इस दौरान पुलिस आरोपियों से वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ करेंगी।
आरोपियों का 3 दिन का रिमांड पूरा होने पर दिनांक 25 अक्टूबर को आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
0 comments: