Friday 10 December 2021

कोरियर से गांजा मंगाने वाले काबू, 5.276 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद


फरीदाबाद, 10 दिसंबर (रैपको न्यूज़)। पुलिस उपायुक्त अपराध श्री नरेन्द्र कादयान के दिशा निर्देशो पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 17 की टीम ने आरोपी पंकज को पर्वतीय कॉलोनी से कोरियर द्वार गांजा पत्ती मंगवाने के अपराध में काबू किया है। गिरफ्तरा आरोपी पंकज फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने उत्तर प्रदेश से कोरियर के द्वारा गांजा पत्ती मंगवाई थी। पुलिस टीम को गुप्त सुत्रों से सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को 5.276 किलोग्राम गांजा पत्ती सहित पर्वतीय कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सारन में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश से कोरियर करने वाले आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। आरोपी को पूछताछ के बाद पेश अदालत कर नीमका जेल में बन्द करा दिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: