Wednesday 29 December 2021

शहादत दिवस पर फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप व लायंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर व हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन



फरीदाबाद, 29 दिसम्बर (रैपको न्यूज)। रविवार 26 दिसंबर को भगत वासुराम लखानी चेरिटेबल ट्रस्ट में फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप की ओर से लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद डिवाइन व लाइंस क्लब ऑफ फरीदाबाद एवरशाइन के सहयोग से सरबंस दानी ,दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के चारों साहिबजादे ,माता गुजर कौर जी व समूह शहीदों की शहादत को समर्पित  जररूतमंद के लिए रक्तदान शिविर व हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

 


      इस अवसर पर जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल सहित कई धार्मिक, सामाजिक व राजनीति से संबंधित पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं की हौसला आफजाई की।

         इस रक्तदान शिविर में जरूतमंदो के लिए 51 यूनिट ब्लड इक्कठा किया गया।

 


 रकदान शिविर व हेल्थ चेकअप कैंप में डॉ. रवि भाटिया, डॉ. अजय कपूर, डॉ. ललित हसीजा , डॉ. एम पी सिंह, डॉ.बालकिशन गुप्ता व डॉ. सुनील भारद्वाज ने भी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।  इस के साथ साथ डॉ.पुनीता हसीजा व डॉ. सुरेश अरोड़ा ने शहर से बाहर होने के बावजूद भी फोन कर के हौसला बढ़ाया । इस रक्तदान शिविर के आयोजक फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप से संजय भाटिया 1डी, अशोक कुमार अरोड़ा, पंडित विनोद शर्मा , कैलाश गुगलानी, गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह, व कुलदीप भाटिया जी ने आए सभी डॉक्टर्स, मेहमानों एवम रक्तदाताओं का धन्यवाद किया


रक्तदान शिविर के संयोजक श्री संजय भाटिया ने कहा कि उनकी संस्था पिछले पांच वर्ष में साहिबजादों के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। 


आपने सभी रक्तदाताओं एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त करते कहा कि सभी का सहयोग ही इस आयोजन को सफलता प्रदान कर रहा है।

इस अवसर पर सर्वश्री ए सी चौधरी (पूर्वमंत्री), पार्षद जसवंत सिंह, फरीदाबाद सरब गुरूद्वारा कमेटी के महासचिव रविन्द्र सिंह राणा, पंजाबी सेवा दल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया, महासचिव श्री बी डी भाटिया, रवि नागपाल, अशोक कुमार भाटिया, चन्नी भाटिया, राजेश भाटिया, कंवल खत्री, अजयनाथ, राजन भाटिया, पार्षद मनोज नासवां, गुरूप्रसाद सिंह, पी पी सिंह, बिज्जू सिंह, सतपाल सिंह पाले, राकेश भाटिया, लोचन भाटिया, विनोद शर्मा, कैलाश गुगलानी, गुलशन भाटिया, बब्बू भाटिया सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: