Friday 4 February 2022

हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रब्यूशन लिमिटेड अब नागपुर में देगी अपनी सेवाएं


नई दिल्ली, 4 फरवरी (रैपको न्यूज़)। दिल्ली एनसीआर में सीएनजी पंप तथा घरेलू उपयोग में आने वाली पीएनजी (पाइप नेचुरल गैस) की सेवा देने वाली मुख्य इकाई हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रब्यूशन लिमिटेड भविष्य में नागपुर में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी।

यह जानकारी देते हुए कंपनी के सीईओ श्री राहुल चौपड़ा ने बताया की इस हेतु कंपनी द्वारा शीघ्र सर्वेक्षण किया जायेगा। आपके अनुसार 2023 तक नागपुर निवासियों को पीएनजी सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकेगी।

श्री चौपड़ा ने बताया कि इस परियोजना में कंपनी द्वारा 2000 से 2500 करोड़ की लागत का अनुमान है जिसे निश्चित समयनुसार पूरा किया जाएगा।

आपने जानकारी देते कहा कि मुख्य लाइन गेल इंडिया द्वारा बिछाई जाएगी तथा उसके उपरांत एचसीजीपीएल द्वारा नागपुर में अपनी पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिसका कार्य प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद आरंभ किया जाएगा।

श्री चोपड़ा ने बताया कि पीएनजी मुख्य लाइन 8 से 12 इंच की होगी किंतु उपभोक्ता को जरूरत एवम् प्रेशर के अनुसार 32,63 तथा 125 एमएम के पाइप लाइन द्वारा गैस सप्लाई की जायेगी जो गैस सिलेंडर से लगभग 25 से 30 प्रतिशत सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी।

आपने कहा कि पीएनजी पाइप लाइन बिछाने के साथ साथ फिलिंग पंप लगाने कार्य योजना आरंभ की जायेगी। 

श्री चौपड़ा ने बताया कि उनके समूह द्वारा गुरुग्राम, बहादुरगढ़, झज्जर,ओर हिसार में सेवाएं प्रदान की जा रही है, जिसका लाभ सभी वर्गो द्वारा उठाया जा रहा है।

आपने बताया कि उनका समूह  50000 घरेलू ओर 400 औद्योगिक तथा कमर्शियल उपभोक्तओ के साथ साथ 38 फिलिंग पंप से लाखो लोगो को अपनी संतोषजनक सुविधा उपलब्ध करवा रहा है।

श्री राहुल चोपड़ा के अनुसार समूह के चेयरमैन श्री कपिल चोपड़ा का यह प्रयास है की आमजन को सस्ती दरों पर गैस उपलब्ध करवाई जा सके।

आपने बताया कि समूह के चेयरमैन श्री कपिल चोपड़ा औद्योगिक सेवा तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रबल हामी है जिसके चलते समूह द्वारा पौधरोपण की मुहिम भी जारी है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: