Saturday 9 April 2022

फरीदाबाद में श्री गुरु तेग बहादर साहिब के प्रकाश पर्व की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित



फरीदाबाद, 8 अप्रैल (रैपको न्यूज़)। यहां गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एन एच एक में नौंवी पातशाही श्री गुरु तेग बहादर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व की तैयारियों के संबंध में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एन एच एक, एन एच 5, सैक्टर 55, सैक्टर 7, सैक्टर 9, सैक्टर 15, सैक्टर 29, अशोका एन्क्लेव, गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार मलरेना रोड, डबुआ कालोनी, न्यू जनता कालोनी, गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब, गुरुद्वारा सुखमनी भवन सैक्टर 16, गुरुद्वारा पंचायती 3सी, गुरुद्वारा वेणु पंचायती, गुरुद्वारा तोची सभा 5एल से संगत प्रतिनिधि व पदाधिकारी शामिल हुए।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव स. रविन्द्र सिंह राणा ने बताया कि धन धन साहिब श्री गुरु तेग़ बहादर साहिब जी का 400 वां प्रकाश पूरब 24 अप्रैल को पानीपत में प्रदेश स्तर पर मनाया जा रहा है। आपने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि पूरी कायनात गुरु साहब का प्रकाश पूरब मना रही है।


मास्टर अवतार सिंह ने इस अवसर पर गुरु साहिब की जीवनी पर प्रकाश डाला। प्रधान सरदार मनजीत सिंह चावला ने कहा कि सरब गुरुद्वारा कमेटी के नेतृत्व में फरीदाबाद से बड़ी संख्या में संगत प्रकाश पर्व आयोजन में शामिल होगी। आपने महासचिव स. रविंद्र सिंह राणा द्वारा पंथ कार्यों में योगदान की सराहना भी की।


इस अवसर पर सर्वश्री अवतार सिंह, सुरेंद्र सिंह टीनू, हरीश गुलाटी, चरणजीत सिंह काले, बलजीत सिंह, हरबंस सिंह, हरिंदर सिंह माटा, मनप्रीत सिंह, सर्वजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, मनजीत सिंह भुल्लर, गुरविंदर सिंह, दविंदर सिंह छगढ, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह साहनी, मोकम सिंह, तेजिंदर सिंह पुरी, सतनाम सिंह, अवतार सिंह, हरीश जुनेजा, सतविंदर सिंह, बूटा सिंह, जगजीत सिंह, प्रितपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, महेंद्र सिंह, सरदारनी राणा भट्टी, गुरिंदर सिंह आहूजा, सुच्चा सिंह, एन एस बग्गा, इंद्रजीत सिंह, जोगिंदर सिंह सोढ़ी, बहादुर सिंह सभरवाल, राजी नागपाल, गुरदयाल सिंह, नरेंद्र भाटिया, संजय भाटिया, इंदर सिंह कोहाट, सतपाल सिंह, रणजोत सिंह सन्नी, जितेंद्र कौर रूबी, चरणजीत सिंह चन्नी व एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: