फरीदाबाद, 9 अप्रैल (रैपको न्यूज़)। फरीदाबाद से नवनियुक्त एसीपी श्री सुरेश भड़ाना का स्वागत यहां समाज के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा किया गया। एनएच एक में समाजसेवी स. बहादर सिंह सभ्रवाल के कार्यालय पर श्री भड़ाना का स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया गया कि सुरेश भड़ाना ने बतौर एसएचओ अपनी ड्यूटी जिस तत्परता से निभाई उससे उम्मीद है कि एसीपी के रूप में भी वे अपने कर्तव्य का निर्वाह और अधिक तत्परता से करेंगे।
इस अवसर पर स. रविन्द्र सिंह राणा, स. बहादर सिंह सभ्रवाल, मोहन सिंह भाटिया, रणजीत भाटिया, इन्दरजीत सिंह, हरजीत सिंह सभरवाल, प्रदीप खत्री, मोहन सिंह भाटिया, जसपाल सिंह, बिल्लू भड़ाना, संजय भड़ाना, निक्का शाह, मंजीत भड़ाना, वेद भाटिया, अजय नाथ, चंदर बवेजा, मंजीत सिंह चावला, दलजीत सिंह सभरवाल, घनश्याम बैजू ठाकुर, गुड्डू, महावीर लाला, बाली ढींगड़ा, अशोक भाटिया, सुरजीत सिंह सभरवाल, बृहम सिंह, एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
0 comments: