Monday 1 August 2022

स. लोचन सिंह का निधन, अन्तिम अरदास उठाला मंगलवार 2 अगस्त को


फरीदाबाद, 1 अगस्त (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। स. लोचन सिंह (शाही कबाब वाले) जिनका विगत दिवस निधन हो गया था, की अन्तिम अरदास, उठाला, बिरादरी मेल मंगलवार 2 अगस्त 2022 को दोपहर 12 से 1 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एन एच 5 फरीदाबाद में होगा।

रैपको न्यूज़ परिवार के लोचन सिंह परिवार के साथ निकटतम संबंध है। वाहेगुरु के चरणों में अरदास है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: