आरोपियो के खिलाफ थाना सनोली मे फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर एक्ट 1985 व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने आज सनोली मे नकली खाद बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए भगवती ट्रेडिंग कंपनी फर्म से भारी संख्या में नकली खाद से भरे कट्टे, पैकिंग मशीन, वजन करने का काटा, व काफी संख्या में विभिन्न मार्का के खाली कट्टे बरामद किये।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि शुक्रवार को सीआईए-थ्री की एक टीम गश्त के दोरान जलालपुर मोड़ पर मोजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की सनोली यमुना पुल के नजदीक रामड़ा गांव रोड़ पर बने भगवती ट्रेडिंग कंपनी फर्म मे बड़े पैमाने पर नकली खाद बनाने का अवैध काम चल रहा है। उन्होंने सूचना को पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन जी के संज्ञान में लाकर आदेशानुसार आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला मे कृषि विभाग के उपनिदेशक को सूचना दे उनकी टीम को साथ लेकर मोके पर दबिश देते हुए भगवती ट्रेडिंग कंपनी फर्म से भारी संख्या मे नकली खाद से भरे 600 कट्टे बिना मार्का, 38 कट्टे उतम डीएपी, 40 कट्टे यूरिया, 544 कट्टे कैल्शियम सल्फेट, 12 कट्टे पशुओ की चूरी व 10 कट्टे खल, एक पैकिंग मशीन व 2 वजन करने के काटे बरामद किये।350 खाली कट्टे बगैर मार्का, 1004 खाली कट्टे कैल्शियम सल्फेट मार्का लगे, 29 खाली कट्टे जिंक प्लस मार्का लगे, 3 खाली कट्टे मार्का इफको डीएपी के बरामद किये।इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी बाहर से नकली माल़ 250 रूपये में लाकर अपने गोदाम में नकली माल तैयार करके बाजार में 1500 रूपये प्रति कट्टा असली खाद के रूप में बेच रहा था। गोदाम को सील कर आरोपियो के खिलाफ थाना सनोली मे फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर एक्ट 1985 व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपी पुलिस टीम की भनक लगते ही पीछे के गुप्त रास्ते से फरार हो गया जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 comments: