Friday 9 September 2022

महारानी श्री वैष्णो देवी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गणपति विसर्जन पर्व


फरीदाबाद, 9 सितंबर (रैपको न्यूज़)। महारानी श्री वैष्णो देवी मंदिर तिकोना पार्क में गणपति विसर्जन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। गणपति बप्पा को विशेष मुहूर्त में विधिवत पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ विदाई दी गई। मंदिर में गणपति विसर्जन में भक्तों ने भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर महारानी श्री वैष्णो देवी मंदिर कमेटी के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि विशेष मुहूर्त में विधिवत पूजा अर्चना के साथ भगवान गणेश की ईको फ्रैडली प्रतिमा को टब में विसर्जित कर गणपति बप्पा को विदाई दी गई है। पूजा अर्चना के बाद मंदिर में प्रसाद का वितरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। गणपति विसर्जन के अवसर पर सर्वश्री प्रीतम धमीजा, राजेश दुआ, बलजीत, धीरज बाबर, अनिल ग्रोवर, विनोद पांडे, ललित, शिवम आहूजा, प्रदीप, सरला, सोमा, फकीर चंद कथूरिया सहित कई गणमान्य लोग व भक्त मौजूद रहे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: