फरीदाबाद, 11 सितंबर (रैपको न्यूज़)। फरीदाबाद में शुक्रवार 9 सितंबर व शनिवार 10 सितंबर का दिन गुरुघर से जुड़ी संगत के लिए काफी उत्साहपूर्वक रहा। अवसर रहा अकाल तख्त साहिब अमृतसर से आरंभ होकर गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ किला ग्वालियर जाने वाली दूसरी पैदल शब्द चौंकी यात्रा का फरीदाबाद में आगमन व ग्वालियर के लिए रवानगी।
यात्रा अपने निर्धारित शिड्यूल् के अनुसार फरीदाबाद बदरपुर बार्डर पंहुची, जहां मथुरा रोड पर ही यात्रा का फरीदाबाद की संगत व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 37, गुरुद्वारा अशोक एन्क्लेव, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा इस्माइलपुर, गुरुद्वारा सैक्टर 91 ने टोल टैक्स प्लाजा के पास यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के वाईस चेयरमैन स. गुरविंदर सिंह धमीजा सहित फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव स. रविन्द्र सिंह राणा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 15 प्रधान सरदारनी राणा भट्टी, सैक्टर 37 प्रधान एचपीएस भाटिया, हरजीत सिंह, इस्माइलपुर के प्रधान गुरमीत सिंह, बहादर सिंह सभ्रवाल, अरविन्दर सिंह, मंजीत सिंह, अवतार सिंह, भुपिंद्र सिंह, रविन्द्र कौर सरना, जतिन्द्र कौर, चरणजीत सिंह, दीपेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, जगदीश सिंह, पी पी सिंह (जनता कॉलोनी), चरणदीप सिंह चन्नी, मनीषा अरोड़ा, विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, दविंदर सिंह, बलजिंदर सिंह सहित पंजाबी सेवा दल, गुरु की फौज की टीम ने यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर जहां स. धमीजा ने सिक्ख सिद्धांतो के संबंध में जानकारी दी वहीं आयोजन के लिए स. रविन्द्र सिंह राणा व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों व संगत की सराहना की।
स. रविन्द्र सिंह राणा, इन्दरपाल सिंह, सरदारनी राणा भट्टी सहित अरविन्दर सिंह ने अपने संबोधन में इतिहास व यात्रा की महत्ता को बताया।
इसके बाद मथुरा रोड पर गुरुद्वारा श्री गुरु अमर दास दरबारे खास पर यात्रा का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स. रविन्द्र सिंह राणा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 28 से हरमिंदर सिंह बजाज, पीएस चावला, रमनप्रीत सिंह, तजेंद्र सिंह पुरी, मोखम सिंह, बहादर सिंह सभ्रवाल, गुरदेव सिंह, मंजीत सिंह, समुन्द्र सिंह, रणजीत सिंह राणा, एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, विकास मेहरा, दलजीत सिंह सभ्रवाल, गुरमीत सिंह, अनिल कुमार, शन्टी भाटिया सहित बड़ी संख्या में संगत ने यात्रा का फूलों के साथ स्वागत किया।
यात्रा मथुरा रोड से होती हुए होटेल मैग्पाई से अगले मोड़ सैक्टर 15 ए व 16ए की डिवाईडिंग रोड से होते हुए जिमखाना चौक के पास पहुंची जहां विधायक नरेंद्र गुप्ता ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर स रविन्द्र सिंह राणा, सरदारनी राणा भट्टी, स. सुच्चा सिंह, गुरविंदर सिंह, रविन्द्र कौर सरना, जितेंद्र कौर, गुरुद्वारा सुखमनी भवन के प्रधान चरण सिंह जोहर, अवतार सिंह पसरीचा, स्त्री सतसंग टीम के सदस्य, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह चावला, जगपाल सिंह पिंटु, एस एस बांगा, चरणदीप सिंह, चरणजीत सिंह, सुरिन्द्र सिह टीनू, नरेंद्र कंग की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
तदोपरांत यात्रा कीर्तन करते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 15 पंहुची जहां यात्रा में शामिल महिलाओं व बाबा गुरमेल सिंह, सहित यात्रा में शामिल सिक्ख संगत का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगत सहित स. रविन्द्र सिंह राणा, प्रधान सरदारनी राणा भट्टी, सुच्चा सिंह, प्रधान मंजीत सिंह चावला, चरणजीत सिंह काले, प्रधान जगदीश सिंह, अशोक अरोड़ा, गुरनीत कौर चावला, बहादर सिंह सभ्रवाल, एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, गुरिंदर सिंह आहूजा, नवजीत सिंह बिन्दरा, एम एस आहूजा, नरेंद्र सिंह बग्गा, नवजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, अनिल अरोड़ा, अवतार सिंह, रविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, मनजीत सिंह चावला, चरणदीप सिंह, जोगिंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, प्रीतम सिंह, रविन्द्र कौर सरना, जितेंद्र कौर रुबि, मनमोहन सिंह पुरी, जगजीत कौर, अरविंदर सिंह, बलदेव सिंह, मनजीत कौर, राहुल, जोगिंदर सिंह, सरबजीत सिंह, तेजेंद्र सिंह, वी एस वालिया, हरबंस सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगदीश सिंह, दीपेंद्र सिंह, हरबंस सिंह सेठी, हरिंदर सिंह माटा, मनप्रीत सिंह, अशोक कुमार, सतपाल सिंह पाले, जतिन्दर सिंह, चरणदीप सिंह सहित विभिन्न गुरुद्वारा प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन समागम उपरांत अरदास व गुरु का लंगर वरता जिसमें बड़ी संख्या में संगत शामिल हुई।
शनिवार प्रातः 3 बजे यात्रा ने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्वालियर की ओर रूख किया। बल्लभगढ़ में विभिन्न गुरुद्वारा साहिब की कमेटियों व संगत द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर स. एस एस बांगा, रविन्द्र सिंह राणा, सरबजीत सिंह, सचिव जोगिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, चावला कालोनी के सचिव जसबीर सिंह, सैक्टर 22 प्रधान जसबीर सिंह बारिया, गुरुद्वारा पंजाबी मौहल्ला प्रधान पप्पी कौर, रौमी सिंह, मंजीत सिंह, हरभजन सिंह, चरणदीप सिंह, अनिल कुमार, जगजीत कौर पनू, अनिल अरोड़ा, सोनू, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
स. राणा ने समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों व संगत का आभार व्यक्त किया जिन्होंने बढ़ चढ़कर यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा ने विश्राम विक्टोरा समूह के संस्थान में किया। इस अवसर पर स. एस एस बांगा सहित बांगा परिवार, स. सरबजीत सिंह व गुरुद्वारा साहिब सैक्टर 55 की संगत उपस्थित रही।
0 comments: