सरब गुरुद्वारा कमेटी फरीदाबाद के महासचिव स. रविन्द्र सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा गुरुद्वारा साहिब बदरपुर पंहुच चुकी है जहां से विश्राम उपरांत लगभग 2 बजे दोपहर यात्रा फरीदाबाद के लिए रवाना होगी व 2.30 बजे फरीदाबाद बदरपुर बार्डर पंहुचेगी।
आपने बताया कि मथुरा रोड पर ही यात्रा का गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 37, गुरुद्वारा अशोक एन्क्लेव, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा इस्माइलपुर, गुरुद्वारा सैक्टर 91 की संगत टोल टैक्स प्लाजा के पास यात्रा का स्वागत करेगी।
इसके बाद मथुरा रोड पर गुरुद्वारा श्री गुरु अमर दास दरबारे खास पर यात्रा का लगभग 3.30 बजे स्वागत किया जाएगा।
आपने बताया कि तदोपरांत यात्रा मथुरा रोड से होती हुए होटेल मैग्पाई से अगले मोड़ सैक्टर 15 ए व 16ए की डिवाईडिंग रोड से होते हुए जिमखाना चौक से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 15 की ओर रुख करेगी। यहां सुखमनी भवन सैक्टर 16 व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 15 की संगत यात्रा का स्वागत करेगी व पैदल यात्रा के साथ गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगी, जहां कीर्तन समागम, अरदास उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरतेगा।
स. राणा ने समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों व संगत से आह्वान किया है कि वे बढ़ चढ़कर यात्रा का स्वागत करने हेतु पंहुचे।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 15 प्रबंधन कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा भट्टी ने भी संगत से विनती की है कि कीर्तन समागम उपरांत गुरु का लंगर अवश्य ग्रहण करें।
0 comments: