Thursday 20 October 2022

फरीदाबाद में 30 दिवसीय मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स जारी


फरीदाबाद 20 अक्टूबर (रैपको न्यूज़)। केनरा बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद के सौजन्य से हाउस नंबर 911 सेक्टर 15A स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद में 30 दिवसीय मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स चल रहा है व शीघ्र ही प्लंबिंग एंड सेनेटरी, टू व्हीलर रिपेयर कोर्स, इलेक्ट्रिकल  मोटर रिवाइंडिंग कोर्स ,घरेलू विद्युत उपकरण रिपेयर कोर्स, सीसीटीवी, यूपीएस बैटरी मैन्युफैक्चरिंग व रिपेयर कोर्स आरंभ होने वाले हैं। 18 से 45 वर्ष की आयु के व्यक्ति अपनी रुचि अनुसार कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं व प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क है खान-पान रहन-सहन  व प्रशिक्षण सामग्री भी संस्थान की तरफ से निशुल्क प्रदान की जाएगी। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान  फरीदाबाद आरसीटी भारत सरकार के द्वारा चलाया गया योजना है जिससे भारत सरकार राज्य सरकार बैंकों की संयुक्त भागीदारी है और RSETI की सहायता के पीछे ग्रामीण क्षेत्र में बीपीएल एवं ग्रामीण गरीब परिवारों से बेरोजगार नवयुवक एवं नव युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ना है जिससे वह अपनी इच्छा अनुसार गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़े होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सके आप सभी से अनुरोध है। इस अवसर का अधिकाधिक संख्या में लाभ उठाएं व सफल उद्यमी बंद कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। यह सभी जानकारी संस्थान निर्देशक सतबीर सिंह ने दी और फैकल्टी अमित कुमार ने बताया कोर्स करने के बाद संस्थान  के द्वारा 2 वर्षों तक मदद प्रशिक्षण से संबंधित मदद दी जाती है। प्रत्येक प्रशिक्षण में थोरी एवं प्रैक्टिकल का उत्तम मिश्रण 80 से 360 घंटे के एनएसक्यूएफ के अनुरूप प्रशिक्षण सभी प्रशिक्षण में बाजार सर्वेक्षण की सुविधा प्रशिक्षण उपरांत बैंक ऋण उपलब्ध कराने में सहायता सफल उद्यमी की सफलता की कहानियां प्रकाशित करना प्रत्येक प्रशिक्षण में सफल उद्यमी द्वारा अपनी सफलता के राज का वर्णन प्रशिक्षण उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को सफलता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: