फरीदाबाद, 7 अक्टूबर (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। समाजसेवी व मार्केट न. 5 एसोसिएशन के प्रधान सतनाम सिंह मंगल के भांजे गुरप्रीत सिंह बाली जिनका गत दिवस स्वर्गवास हो गया था, की अन्तिम अरदास, उठाला, बिरादरी मेल शुक्रवार दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को सायं 3 से 4 बजे तक गुरुद्वारा श्री तोची 5 एल ब्लाक एनआईटी फरीदाबाद में होगा।
गुरप्रीत सिंह बाली का गत दिवस स्वर्गवास हो गया था उनका अंतिम संस्कार एन एच 4 श्मशान घाट पर किया गया।
सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव स. रविन्द्र सिंह राणा ने गुरप्रीत सिंह बाली के निधन पर श्री मंगल व उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।
रैपको न्यूज़ परिवार के सतनाम सिंह मंगल परिवार के साथ निकटतम संबंध हैं। गुरप्रीत सिंह बाली के निधन पर रैपको न्यूज़ परिवार भी दुख व्यक्त करता है, वाहेगुरु के चरणों में अरदास है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।
0 comments: