Friday 11 November 2022

श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन, जगह जगह स्वागत, संगत के हुजूम ने किए दर्शन



फरीदाबाद, 10 नवम्बर (रैपको न्यूज़/नरेंद्र)। श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर आयोजित नगर कीर्तन पांच प्यारों की अगुवाई में फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में श्रद्धापूर्वक विभिन्न क्षेत्रों में पंहुचा जहां संगत ने नगर कीर्तन का स्वागत किया।


 नगर कीर्तन गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा मार्किट नंबर एक से आरंभ होकर मंदिर महावीर दल बन्नू नं. 1, कल्याण सिंह चौक, गुरूद्वारा श्री गुरूग्रंथ साहिब, गुरूद्वारा संत भगत सिंह, गुरूद्वारा माता राम कौर, नाथी चौक, दीनानाथ पब्लिक स्कूल, नीलम बाटा रोड़, नीलम चौक, इलाहाबाद बैंक के निकट से होता हुआ गुरूद्वारा शहीदां गुजरांत ट्रेन, गुरूद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब नं0 5, गुरूद्वारा नंबर 5, गुरूद्वारा कलगीधर साहिब, गुरूद्वारा बाबा बुढ्ढ़ा जी, 4-5 चौक से होता हुआ चिमनीबाई चौक से होता हुआ गुरूद्वारा मांईया दा, सीडीईएफ चौक, गुरूद्वारा पंचायती 3 सी ब्लाक, ईएसआई चौक से गुरूद्वारा वाणु पंचायती से विद्या निकेतन स्कूल की तरफ से होता हुआ महावीर दल नं0 2 से गुरूद्वारा माता करमोबाई, गुरूद्वारा वजीरास्थान चौक, गुरूद्वारा उतलीतोची 2ई ब्लाक, भाटिया सेवक समाज, श्री नौरंग पंचायती 2 सी, 1-2 चौक से होता हुआ गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा नं.1 पहुंचा।


नगर कीर्तन के दौरान संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के दर्शन किए।


नगर कीर्तन में व्यवस्था काफी अनुशासनात्मक बनी रही, जिसके लिए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा मार्किट नंबर एक प्रबंधक कमेटी की सभी सराहना करते देखे गए।


सरब गुरुद्वारा कमेटी फरीदाबाद के महासचिव स. रविन्द्र सिंह राणा ने संगत को जहां गुरुपर्व की बधाई दी वहीं नगर कीर्तन के दौरान सहयोग हेतु समस्त संस्थाओ एवं समाज के सभी वर्गों का आभार व्यक्त किया है।



पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: