Sunday, 11 December 2022

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटियों के प्रतिनिधियों की बैठक, फरीदाबाद में 29 दिसंबर को ही मनाया जाएगा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व


अकाल तख्त महान हैं, सिक्ख पंथ की शान है, अकाल तख्त साहिब का आदेश सर्वोपरि : रविन्द्र सिंह राणा 


फरीदाबाद, 11 दिसम्बर (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व इस वर्ष 29 दिसंबर 2022 को ही मनाया जाएगा। सिक्खों के सर्वोच्च तख्त श्री अकाल तख्त साहिब से आए फरमान के अनुरूप फरीदाबाद में भी 29 दिसंबर को ही प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। 

यहां फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव स. रविन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में फरीदाबाद के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधन कमेटी के प्रतिनिधियों ने एकमत से निर्णय लिया कि श्री अकाल तख्त साहिब के हुकुम के अनुरूप फरीदाबाद में श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व इस वर्ष 29 दिसंबर 2022 को ही मनाया जाएगा।

स. रविन्द्र सिंह राणा ने कहा कि प्रत्येक नगर कीर्तन में अकाल तख्त महान हैं सिक्ख पंथ की शान है के जयकारों के साथ संगत अकाल तख्त साहिब की सर्वोच्चता को प्रमाणित करती है। आपने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब सिक्खों के सर्वोच्च तख्त हैं और वहां से जारी आदेश प्रत्येक सिक्ख के लिए सर्वोपरि है।

स. रविन्द्र सिंह राणा ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश उपरांत श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व की तिथि को लेकर अब कोई असंमजस नहीं है, लिहाजा इस वर्ष फरीदाबाद में भी प्रकाश पर्व 29 दिसंबर 2022 को ही मनाया जाएगा।

बैठक में शामिल गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एन एच एक कमेटी के प्रधान स. मंजीत सिंह चावला ने बताया कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के अनुसार दिल्ली में भी प्रकाश पर्व 29 दिसंबर को ही मनाया जा रहा है। 

बैठक में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एन एच 5 फरीदाबाद कमेटी के प्रधान हरबंस सिंह सेठी ने बताया कि  से नगर कीर्तन वृहस्पतिवार 29 दिसंबर 2022 को प्रात: 10 बजे गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एन एच 5 से आरंभ होगा जबकि इससे पूर्व मंगलवार को ही प्रात: 8 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत विशेष कीर्तन समागम का आयोजन किया जाएगा।

गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सैक्टर 15 कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा भट्टी सहित कई गुरुद्वारा साहिब के प्रतिनिधि शामिल नहीं हो सके परन्तु उन्होंने भी प्रकाश पर्व 29 दिसंबर को ही मनाने की बात कही।

बैठक में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एन एच 5 फरीदाबाद से हरबंस सिंह, हरिन्द्र सिंह, फकीर सिंह, मनप्रीत सिंह, बलबीर सिंह, गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एन एच 1 फरीदाबाद से मंजीत सिंह, नौनिहाल सिंह, अवतार सिंह, बलजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, सुरिंदर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, चरणजीत सिंह, जतिन्दर सिंह, प्रदीप भाटिया, गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एन एच 15 फरीदाबाद से गुरविंदर सिंह, नवजीत सिंह बिन्दरा, जतिन्दर कौर रुबि, चरणजीत सिंह, गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एन एच 55 फरीदाबाद एस एस बंसल, जोगिंदर सिंह, गुरूद्वारा पंचायती 3 सी से इन्द्रजीत सिंह, जोगिंदर सिंह सोढी, वेद भाटिया, गुरूद्वारा श्री तोची सभा एन एच 5 एल फरीदाबाद से नरेंद्र भाटिया, संजय भाटिया, संजय भाटिया, गुरूद्वारा श्री पोथीमाला साहिब एन एच 1 फरीदाबाद से बहादर सिंह सभरवाल, जोगिंदर सिंह सभरवाल, गुरूद्वारा श्री गुरू ग्रंथ साहिब से जगपाल सिंह पिंटू, स्वीटी वीरजी, गुरूद्वारा श्री सचखंड साहिब अशोका एन्क्लेव से सतनाम सिंह, गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा सैक्टर 37 फरीदाबाद से एच पी एस भाटिया की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: