फरीदाबाद, 5 दिसंबर (रैपको न्यूज़/नरेंद्र)। अधिवक्ता व पंजाबी लायर्स क्लब में सक्रिय एडवोकेट संजीव चितकारा जिनका विगत दिवस निधन हो गया था, की अन्तिम अरदास, उठाला, बिरादरी मेल बुधवार 7 दिसंबर 2022 को सायं 3 से 4 बजे तक श्री हनुमान मंदिर मेन मार्केट एन एच 1 फरीदाबाद में होगा।
आज पंजाबी लायर्स क्लब द्वारा बार रुम में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। ईश्वर के चरणों में अरदास है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।
0 comments: