Friday 2 December 2022

हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की 38 सदस्यीय कमेटी की घोषणा, फरीदाबाद से सरदारनी राणा भट्टी शामिल


फरीदाबाद, 2 दिसम्बर (रैपको न्यूज़ /नरेंद्र रजनीकर)। हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की 38 सदस्यीय कमेटी की घोषणा की गई है। हरियाणा सरकार के गजट नोटिफिकेशन में प्रकाशित सूचना के अनुसार एडहोक कमेटी के रूप में हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी एक्ट में उल्लेखित कार्यों के अनुसार गुरूद्वारा साहिबान के प्रबंधन, सुपरविजन व वहां के असेट की निगरानी करेगी। 

कमेटी में जहां प्रदेश के विभिन्न जिलों के गुरूद्वारा प्रबंधन से जुड़े लागों को शामिल किया गया है वहीं फरीदाबाद से सैक्टर 15 गुरूद्वारा श्री सिंह सभा प्रबंधन कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा भट्टी को कमेटी में शामिल किया गया है। यहां यह तथ्य विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि सरदारनी राणा भट्टी आरंभिक कमेटी सदस्यों में भी शामिल रही हैं और सिक्ख गतिविधियों के साथ-साथ प्रबंधन क्षेत्र में अपनी विशेष पकड़ रखती हैं।

कमेटी में भूपिंद्र सिंह बिंद्रा, सुदर्शन सिंह सहगल, तलविंदर सिंह, विनर सिंह अंबाला से, सुदर्शन सिंह गाबरी भिवानी से, सरदारनी राणा भट्टी फरीदाबाद से, बलदेव सिंह खालसा फतेहाबाद से, सुखसागर सिंह हिसार से, परमिंदर कौर जींद से, अंग्रेज सिंह, गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह और साहिब सिंह कैथल से, भूपिन्द्र सिंह, गुलाब सिंह, गुरविंद्र सिंह धमीजा, जगदीश सिंह झिंडा करनाल से, दिदार सिंह नालवी, जसवंत सिंह, रविंद्र कौर अजराना कुरूक्षेत्र से, तजिंद्र सिंह महेंद्रगढ़ से, जी एस मलिक नूंह से, रमणीक सिंह मान व सुजिंद्र सिंह पंचकुला से, मलकीत सिंह व मोहनजीत सिंह पानीपत से, हरभजन सिंह राठौर रोहतक से, बाबा गुरमीत सिंह, जगबीर सिंह मांगेयाना, मलिक सिंह, परमजीत सिंह मक्खा व प्रकाश सिंह साहुवाला सिरसा से, बाबा करमजीत सिंह, गुरबख्श सिंह, हरबंस सिंह, हरप्रीत सिंह और सुखविंद्र सिंह मंडेवार को यमुनानगर से शामिल किया गया है। 

इधर कमेटी की घोषणा उपरांत जहां सिक्ख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी को लेकर चल रहा असमंजस समाप्त हुआ है, वहीं माना जा रहा है कि नई कमेटी गुरूद्वारा एक्ट के अनुसार गुरूद्वारा प्रबंधन के लिये जहां तत्परता से कार्यरत रहेगी, वहीं इससे गुरूद्वारा साहिबान के रखरखाव की बेहतरी के लिये भी नई संभावनाएं बनेंगी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: